नगर नसरुल्लागंज में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित-आँचलिक ख़बरें-घनश्याम शर्मा

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 227

 

नगर नसरुल्लागंज
2 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान नगर नसरुल्लागंज गौरव दिवस मनाने आ रहे हैं. उसको लेकर नगर नसरुल्लागंज में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई. जिसमें सीहोर जिला प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया, 17 सालों के शासनकाल में विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया. एवं झूठे वादे झूठे आश्वासन ही दिए है. मुख्यमंत्री जिस मैदान में गौरव दिवस मनाएंगे. उस मैदान में भाजपा के नेताओं के सेप्टिक टैंक से पूरा मैदान पटा पड़ा है. गौरव दिवस की बात करने वाले शिवराज सिंह चौहान, नसरुल्लागंज क्षेत्र शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय मैं पढ़ने वाली बच्चियों को नगर कि, उन गलियों से सामना करना पड़ता है. जहां शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. और तो और शहर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं विशेषज्ञ डॉक्टरों अन्य स्टाफ मेंलगभग 40 पद रिक्त हैं. मरीजों की होने वाली जांच 80% बाहर के लेब्रॉटी में हो रही है. सोनोग्राफी ईसीजी जैसी महंगी जांच में भी मरीजों को अस्पताल के बाहर करानी पड़ती है. और इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी, शासकीय अस्पताल में बैठे डॉक्टर मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज हेतु प्रेरित कर रहे हैं. गौ माता के नाम पर भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति करती आई है. गोवंश सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बनता है. गाय दुर्घटनाओं का शिकार हो रही हैं. गौरव दिवस मनाने से पहले शिवराज जी, आपको एक गौशाला की सौगात नगर को देनी थी. मगर भ्रष्टाचार की जड़ें नगर पंचायत में इतनी गहरी होती जा रही हैं. पर नगर का मुख्य नाला इन 17 वर्षों में गहरा नहीं हुआ. नगर में कोई सुविधा नहीं हुई हो, मगर नगर के अधिकतर मोहल्ले और गलियों में नशीले पदार्थ खुले आम बिक रहे हैं. यह सुविधाएं सीएम के गृह क्षेत्र नसरुल्लागंज में बहुत ही आसानी से देखने को मिल रही है. पर कृपया इन सभी मूलभूत जरूरी विषयों पर सरकार गंभीरता से क्रियान्वयन में लाएं. मगर शिवराज सिंह चौहान आने वाली 2 अप्रैल को सिर्फ नगर का नाम बदलकर, इन जरूरत के विषयों से आमजन का ध्यान भटकाने का असफल प्रयास करेगी. नगर में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से यह थे मौजूद. गोपाल शर्मा , संतोष शर्मा, संजय पवार, जितेंद्र पवार वीरेंद्र, मुकाती एवं समस्त कांग्रेश उपस्थित.

Share This Article
Leave a Comment