यातायात जागरूकता रैली का हुआ आयोजन-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
2 Min Read

 

जिला पुलिस झाबुआ द्वारा हर माह में एक बार यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।

 

आज जिला मुख्यालय झाबुआ और जिले के अन्य नगरों में रैली का आयोजन किया गया। यातायात जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य है, लोगों में यातायात नियमो के लिए जागरूकता लाना. सभी यातायात नियमों का पालन, अपना कर्तव्य समझ कर निभाएं. जिससे खुद को और अन्य को सुरक्षित करें। वाहन चलाते समय शराब पीकर वाहन न चलाएं, हमेशा रोड के बाएं साइड चलें, सड़क किनारे रात्रि में वाहन पार्क करते समय वाहन सड़क के नीचे खड़ा करें व, अनिवार्य पार्किंग लाइट जलाएं, वाहन चलाते समय बीच सड़क पर अचानक वाहन न रोके, तेज गति से वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, मोड़ पर ओवरटेक न करें, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का वाहन चलाना गैरकानूनी है, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बीमा के बिना वाहन ना चलाएं, यातायात सिग्नल व सड़क संकेतों के विषय में पूर्ण जानकारी रखें. हमेशा सड़क संकेतों और गतिसीमा के नियमों का पालन करें, गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें, वाहन चलाते समय पशुओं एवं पैदल चलने वालों का ध्यान रखें। और अगर कोई वाहन चालक शराब पीकर वाहन चला रहा है तो, अपना कर्तव्य निभाते हुए, पुलिस कंट्रोल रूम झाबुआ में मोबाइल नंबर पचहत्तर सत्तासी इकसठ उनहत्तर उनसठ व सत्तर उनचास चौदह जीरो पांच सौ पच्चीस व डायल 100 पर सूचना दें।

आज झाबुआ जिला पुलिस द्वारा झाबुआ नगर में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने और जागरूक करने हेतु पेंपलेट बाटकर, आम लोगों को जागरूक किया । यातायात जागरूकता रैली की शुरुआत, झाबुआ जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता द्वारा, राजवाड़े पर रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। सभी पुलिसकर्मी टू व्हीलर पर हेलमेट लगाकर, राजवाड़े से रैली की शुरुआत करते हुए, झाबुआ के प्रमुख मार्गों में लोगों को जागरूक करते हुए, यातायात पार्क पुलिस लाइन पहुंचे।

Share This Article
Leave a Comment