पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद, गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी और पेट्रोल, डीजल के दामों में लगी महंगाई की आग और, बे हताशा सब्जी दालों तथा अन्य खाद्यान्न वस्तुओं की मूल वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने अनूठा प्रदर्शन किया. जिसमें ढोल मजीरों के साथk मूल वृद्धि के खिलाफ रैली निकाली गई. जिसमें बैलगाड़ी पर मोटरबाइक ठेलों में सब्जियां और फलk खाद्यान्न तेल विभिन्न प्रकार की दालों तथा गैस सिलेंडर ठेलो पर रखकरk सड़कों पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कीl और आरोप लगाते हुए कहा किk पहले ईवीएम में अपने तरीके का खेल औरक,इसके बाद चुनाव में सरकार बनने के बाद जबरदस्त की गई, मूल वृद्धि के विरोध में सड़कों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया.
