क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे हर सम्भव प्रयास- अविनाश-आँचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 31 at 9.01.25 PM

मऊ, चित्रकूट।नवनिर्वाचित मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को बरगढ़ क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मुरका, बरगढ़ मोड़, कलचिहा, अरवारी मोड़, मनका, डोडिया व कोनिया में आयोजित कार्यक्रमों में जनता-जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त किया। विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने क्षेत्र भ्रमण शुरू कर दिया है। गुरुवार को बरगढ़ क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में नवनिर्वाचित विधायक से मिलने को लेकर क्षेत्रीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आया। इस दौरान मानिकपुर विधायक ने कहा कि वह हर गांव में जाकर बुनियादी समस्याओं को देखेंगे और इन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में मिले स्नेह का ऋण वह ताउम्र नहीं अदा कर सकेंगे। मऊ मानिकपुर क्षेत्र को विकास के मामले में हमेशा से पिछड़ा कहा जाता है। वह इस पिछडे़पन के दाग को समाप्त करते हुए क्षेत्र का विकास कराएंगे और जनता ने जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। क्षेत्रवासी अपनी किसी भी समस्या के लिए उनके कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते है। साथ ही दूरभाष के जरिए भी उन्हें समस्याओं की जानकारी दी जा सकती है। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद शुक्ला, अपना दल जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामनारायण शुक्ला, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, रवि त्रिपाठी, डॉ दुर्गेश पांडेय, प्रभात पांडेय, कृष्णा पटेल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment