केशव इंटरनेशनल स्कूल में नव वर्ष पर होगा रंगारंग कार्यक्रम-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 2

केशव इंटरनेशनल स्कूल में आगामी 2 अप्रेल को गुडी पड़वा नववर्ष के अवसर पर, रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष पम्परागत रूप से चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस, इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. किंतु विगत दो वर्षो से कोरोना के चलते, यह आयोजन नही हो पाया था। इस कार्यक्रम के लिए शारदा समूह की सभी संस्थाओ में, व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही है। मुख्य आयोजन में प्रातः सूर्योदय के साथ नगर के गणमान्य नागरिक अर्ध्य अर्पित करते है, तथा परम्परा के अनुसार नीम के रस का सेवन करते है। इस दौरान संस्थाओं के बच्चे शास्त्रीय संगीत , शंख वादन, भजन, शास्त्रीय नृत्य की मनोहर प्रस्तुति देंगे ।शारदा समूह की विभिन्न संस्थाओं शारदा विद्या मंदिर द्वारा राम जी की सेना चली, का गीत , केशव विद्या पीठ द्वारा छोटी छोटी गय्या. भजन , केशव इंटरनैशनल स्कूल द्वारा समूह नृत्य अंत में त्रिपुरा नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा भगोरिया नृत्य का प्रदर्शन होगा, इन सभी प्रस्तुतियो के लिए पिछले एक पखवाड़े से तैयारियां चल रही है। प्राचार्य अम्बिका टवली ने नगर के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं से सहभागिता करने का आव्हान किया ।

 

Share This Article
Leave a Comment