मीडिया प्रतिनिधियों का हेल्थ चेकअप कैम्प आयोजित किया गया-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read

मीडिया प्रतिनिधियों का हेल्थ चेकअप कैम्प 01 अप्रैल आयोजित किया गया जिसमें 18 पत्रकारों के द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया.

 

आज प्रातः कलेक्टर सोमेश मिश्रा जिला अस्पताल में, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जो उपस्थित हुए थे। उनसे चर्चा की एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। कलेक्टर महोदय के द्वारा पत्रकार बंदुओं से आग्रह किया की, अपना स्वास्थ्य का चेकअप यहां पर निःशुल्क करवाए। आज जिला अस्पताल झाबुआ में 18 मीडिया के प्रतिनिधियों के द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया, एवं जो साथी नहीं आए है, उनसे सम्पर्क कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। जिले में संजीवनी हेल्थ कैम्प के माध्यम से सभी का हेल्थ चेकअप किया जाएगा. एवं संजीवनी कार्ड बनाकर भी दिया जाएगा। जिससे अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हो।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस संबंध में कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। पर्याप्त डॉक्टर्स उपलब्ध थे। जांच की पूरी टीम उपस्थित थी। सभी डॉक्टरों के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर बीएसबघेल, बीएमओ सावन सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजाराम खन्ना, जिला कार्यक्रम समन्वयक भारतसिंह बिलवाल, स्टीवर्ड सुनील कानूनगो आदि उपस्थित थे। इस स्वास्थ्य परीक्षण के अंतर्गत एचबी की जांच, हेपेटाईटिज बी, आयरन की कमी, शुगर, सिकलसेल एनीमिया, ब्लड प्रेसर आदि की जांच निःशुक्ल की गई।
जिले में सभी जगह मीडिया प्रतिनिधियों को निःशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। सिविल अस्पताल राणापुर में भी 10,12 पत्रकारों के द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया है। अन्य विकास खण्ड में भी मीडिया प्रतिनिधियों ने उत्साह पूर्वक अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

Share This Article
Leave a Comment