युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय भाबोर ने, भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम युवाओं के भविष्य और अधिकार के लिए आखरी दम तक अपनी लड़ाई लड़ेंगे। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पी ई बी के माध्यम से होने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं में, व्यवसाय का कार्य कर रही है. जिस तरीके से कांस्टेबल परीक्षा, शिक्षक वर्ग 3 व अन्य प्रतियोगिताओं की परीक्षा में गड़बड़ी कर रही है। जिन अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी। कुछ समय बाद उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। इस तरह के निर्णय से यही लगता है कि, शासन दूसरे व्यापम घोटाले की तैयारी कर चुकी हैं । हम मध्य प्रदेश भाजपा सरकार और उनके मंत्रियों को मनमानी नहीं करने देंगे। लाखों युवाओं की मेहनत को शासन अपने निजी स्वार्थ के कारण नजरअंदाज कर रही है. शासन के निर्णय से कई युवाओं को आघात पहुंचा है। हमारा अनुरोध है कि, शीघ्र ही परीक्षाओं में की गई गड़बड़ी की सीबीआई जांच की जाए, और दोषी पाए जाने वालों मंत्रियों से इस्तीफा लिया जाए. और दोषी अधिकारियों पर पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आकर्षित होकर, रेली के माध्यम प्रदेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए. और कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। और अपने आक्रोश से सरकार को आगाह किया कि, हमारी बातें नहीं मानी गई तो, हम आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में हर जिले में, हर ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन करेंगे, और युवाओं की लड़ाई लड़ेंगे। हम युवाओं को उनका अधिकार दिला कर रहेंगे।

 

Share This Article
Leave a Comment