ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा के सरकारी आवास पर पत्‍नी मोनिका पांडेय का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने से हड़कंप

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 01 at 10.53.55 PM

 

राजकुमार शर्मा (ब्यूरो सुल्तानपुर)

सुल्तानपुर:- ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा के सरकारी आवास पर पत्‍नी मोनिका पांडेय का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पिछले साल 7 दिसंबर को कोर्ट मैरिज की थी. वहीं, इस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से अभी कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है. इसके अलावा कमरे से अभी कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि शिवम और मोनिका पांडेय ने कोर्ट मैरिज की थी. वहीं, सूचना मिलने के बाद मृतका का भाई और मां सुल्‍तानपुर पहुंच गए हैं. शिवम मिश्रा की पत्‍नी का संबंध लखीमपुर खीरी के गोकर्णनाथ से है।

सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्रा ने कही ये बात…

इस मामले को लेकर सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक डॉ० विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि ट्रेनी सीओ शिवम मिश्रा के आवास के एक कमरे में मोनिका पांडेय नाम की युवती का शव फंदे से लटकता मिला. पुलिस की मानें तो दोनों ने बीते दिसंबर में कोर्ट मैरिज की थी. मृतका लखीमपुर खीरी के गोकर्णनाथ की रहने वाली थी और लखनऊ के प्रबुद्ध मेडिकल कालेज ने बीएमएस कर रही थी. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। अभी तक दर्ज नहीं हुआ मुकदमा वहीं, लखीमपुर खीरी के गोकर्णनाथ के रहने वाले राकेश पांडे की बेटी डॉ मोनिका पांडेय ने ट्रेनी क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने 7 दिसंबर को कोर्ट मैरिज की थी. बेटी की मौत की खबर सुनने के बाद मृतक की मां और भाई आनन-फानन में सुल्तानपुर पहुंच गए हैं. हालांकि कोतवाली पुलिस को अभी तक किसी तरह की कोई तहरीर नहीं मिली है जिसके चलते मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है. वहीं, मृतका के परिजन मीडिया से बात करने को तैयार नहीं हैं. जानकारी मिली है कि मृतका के पिता का काफी समय पहले निधन हो चुका है।

Share This Article
Leave a Comment