पन्ना- पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , सांसद बीड़ी शर्मा। आज होगा सांसद खेल महोत्सव का समापन।प्रतिभागी बच्चों के साथ मैराथन दौड़ में शामिल हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष , शर्मा, और खनिज मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, कहा बुंदेलखंड में प्रतिभाओं की नही है कमी। मुझे उम्मीद नहीं थी कि एक से बढ कर एक खिलाड़ी गाँव मे रैहते है पर उनकि प्रतिभाऐ गाँव तक ही सीमित रैहजाती थी । विधायक कप , और सांसद कप , मै जो खेल हुऐ उससे यह सामने आया कि वास्तव मे ग्रामीण क्षेत्रों में ही खेल प्रतिभा छुपी है । हम हर सम्भव ऐसी प्रतिभाओ को बाहर लायेंगे और अच्छ प्लेटफार्म देने का प्रयास करेंगे । अभी 1200 खिलाड़ियों ने पन्ना के छत्रसाल स्टेडियम और तलैया खेल मैदान में अनेकों प्रकार के खेल खेले और जीत दर्ज कि । लेकिन उसके बावजूद भी इस लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों ने अपने जिले का नाम रोशन किया है हम सभी कि ओर से सभी खिलाड़ियों को बधाई ।