हिन्दू नववर्ष के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन-आंचलिक खबरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
3 Min Read
maxresdefault 6

केशव इंटरनेशनल स्कूल में आज हिन्दू नववर्ष के अवसर पर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सनातन मान्यता के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन दिन ही, ब्रह्माजी द्वारा इस सृष्टि की रचना की गई थी। आज के ही दिन संवत्सर का प्रारम्भ माना जाता है। आज सूर्योदय की पहली किरण के साथ ही उपस्थित 850 गणमान्य नागरिकों ने, शंखनाद के बीच अर्ध्य देकर, सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगल कामना की। शारदा विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा राम जी की सेना चली की धुन पर, शानदार प्रस्तुति दी गई। केशव इंटरनॅशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति को उपस्थित जन समूह ने मुक्त कंठ से सराहा। केशव विद्या पीठ के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा छोटी छोटी गइया, छोटे छोटे ग्वाल भजन की इतनी सुंदर प्रस्तुति दी गई कि, समस्त उपस्थित जन भी उनके साथ भक्ति विभोर हो गए। माँ त्रिपुरा कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा अंचल के लोकप्रिय नृत्य, भगोरिया की प्रस्तुति ने एक अलग ही समा बांध दिया, तथा सभी लोग उनके साथ थिरकने लगे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने नीम के रस के साथ मिश्री का आनंद लिया। आज के इस कार्यक्रम में भूतपूर्व लोकप्रिय विधायक शांतिलाल बिलवाल, सामाजिक शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधियों हनुमान सेवा समिति से सीमा चौहान उत्कृष्ट विद्यालय से महेंद्र खुराना , रातीतलाई स्कूल से रविंद्र सिसोदिया , कन्या स्कूल से सीमा त्रिवेदी , मॉर्निंग क्लब से महेंद्र शर्मा , प्रफुल्ल शर्मा , नितिन धम्मानी , हाथीपावा समूह से राजेश शाह , कमलेश पटेल , लाला शाह विद्यार्थी परिषद से मोनिका पाटीदार , भारतीय स्त्री शक्ति से अर्चना सिसोदिया , वंदना जोशी , ब्राह्मण समाज से अंजु शर्मा , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एल एस राठोर डॉ उमेश राठोर डॉ रश्मि जितिन भार्गव , राज्य कर्मचारी संघ से राकेश परमार , बैंक प्रबंधक गिरीश निरंजनी , कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ विजय सिंह आदि सेकडो नागरिकों ने सहभागिता की । कार्यक्रम का सफल संचालन नेहा आचार्य ने किया। कार्यक्रम की अभूतपूर्व सफलता के लिए संचालक ओम शर्मा, किरण शर्मा, मयंक रुनवाल तथा अथर्व शर्मा ने अम्बिका टवली, वंदना नायर, मकरंद आचार्य, कपिल राठौर, सौरभ जायसवाल, दिनेश खराड़ी, शुभम राव ,विनोद नायक सहित समस्त स्टाफ को बधाई दी।

Share This Article
Leave a Comment