बरौंधा- थाना पुलिस ने की कार्यवाही । पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह एवं एसडीओपी प्रभा किरण कीरो के मार्गदर्शन एवं बरौंधा थाना प्रभारी के राजेश पटेल के नेतृत्व में 3000 रुपये का इनामी पकड़कर भेज गया जेल । आरोपी रंजीत सिंह उर्फ भंडारी पिता हीरेन्द्र सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी नकैला थाना बरौंधा पिछले तीन महीने से फरार था जिसके ऊपर धारा 307, 147, 148, 149, 294, 25/27 आर्म्स एक्ट 11/13 एडी के तहत प्रकरण कायम था ।