बरेली के एक थाने में तैनात पुलिस कर्मी उस समय चाैंक गए जब अपहृता अंडरवियर में खुद ही पुलिस के पास पहुंच गया।अपहृत हुए युवक को सामने नग्न अवस्था में खड़ा देख पहले तो पुलिस कर्मी अवाक फिर युवक स्वयं ही बोल उठा कि उसका अपहरण नहीं हुआ था।मैं अपनी मर्जी से गया था और अपनी मर्जी से वापस आ गया।युवक के वापस आने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।
दरअसल भमौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाला एक युवक रवि शनिवार की रात अचानक लापता हो गया।जिसके बाद उसके भाभी भइया ने पुलिस में उसके अपहरण होने की आशंका के चलते मामला दर्ज कराया। अपहरण की बात सुनकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए।लिहाजा पुलिस युवक की तलाश में जुट गई
इधर अपहृत रवि सोमवार की रात्रि लगभग 11:30 पर नग्न अवस्था में शराब के नशे में थाने पहुंच गया। और थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिरोही से बोला साहब मेरा अपहरण नहीं हुआ था ।यह देख थानेदार चौंक गए।रवि ने बताया कि घर आए दोस्तों के साथ शराब पी ली थी।शराब के नशे में दोस्तों के साथ चला गया था।
उस समय मेरे घर पर भैया भाभी खेतों में गेहूं काटने गए थे जब वापस आए तो मैं नहीं मिला सोचा कि मेरे भाई का अपहरण हो गया।मैं शराब के नशे में दोस्तों संग इधर-उधर घूमता रहा जब पता चला कि मेरे भाई ने अपहरण की रिपोर्ट लिखाई है तो मैं स्वयं चला आया।फिर शराब के नशे में बोला मुझे पानी भरे गड्ढे में खदेड़ा गया जिससे मेरे चोटें आई हैं।