पिछले 27 दिनों से चली आ रही हड़ताल को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया खत्म-आंचलिक ख़बरें-भैया लाल धाकड़

News Desk
By News Desk
2 Min Read

पिछले 27 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने, शासन प्रशासन के आश्वासन या यूं कहें कि, उनके दबाव के चलते अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के सामने पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन भी पहुंचे. उन्होंने शासन की ओर से संदेश दिया. वही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के जिला अध्यक्ष मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि, 1 दिन पहले प्रदेश स्तर पर शासन की विभिन्न लोगों से हुई बातचीत में यह कहा गया था कि पहले हड़ताल खत्म करें उसके बाद आपकी बातों पर गौर किया जाएगा… मिथलेश श्रीवास्तव ने बताया कि वे जल समाधि के अपने निर्णय को पूरा करने के लिए आज जाने वाली थी इसके पूर्व मुकेश टंडन की ओर से शासन की सूचना आई है… उन्होंने पिछले 27 दिनों से हड़ताल के साथ बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्य और परिवार को छोड़कर अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए दिन रात एक कर दिया है…. उन्होंने नम आंखों से धरना खत्म करने का ऐलान किया… मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी विवेक शर्मा भी पहुंचे थे उन्होंने स्वीकार किया कि 27 दिनों के दौरान हड़ताल की वजह से पोषण के वितरण में और योजनाओं के क्रियान्वयन में काफी दिक्कत हुई है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अन्य कार्यक्रमों ग्रुप में शामिल नहीं होंगे

Share This Article
Leave a Comment