नमस्कार
अब जबकि हमारी सरकार भी उपभोक्ताओं के हितों को लेकर जागरूक
है ,ऐसे में सी .ऍफ़ बी .पी जैसी संस्थाओं के प्रयास और अहम् हो जाते हैं
Iसी ऍफ़ बी पी समय समय पर ग्राहकों को जागरूक करने हेतु ज्ञानवर्धक साथ ही
मनोरंजक कार्यक्रम करती रहती है | इसी श्रंखला में 9 अगस्त शुक्रवार को
शाम 6 –बजे से इंडियन मर्चेंट चैम्बर चर्च गेट के वालचंद सभा गृह में
राष्ट्रीय कवि दरबार का आयोजन किया जा रहा है जिसमे जाने माने कवि और
कलाकार हरि मृदुल ,स्टैंड अप कॉमेडियन राजीव निगम ,महेश दुबे,प्रकाश
प्रलय ,मंजू लोढा,इमरोज़ आलम ,शैलेश श्रीवास्तव ,स्वर सोनिका ,ज्योति
त्रिपाठी ,रमणीक सिंग अंकिता शाह , रश्मि पित्रे ,व् छात्र गण अपनी
रचनाएँ सुनायेंगे |कार्यंक् वंदना सुचिता प्रभाकर ,स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष स्वप्निल कोठारी
द्वारा ,धन्याद ज्ञापन निरंजन झुनझुनवाला .मुख अतिथि डॉ शरद
रुइया,विशिष्ट अतिथि डॉ एन एन पांडे ,और वंदना रॉय जी हैं |
प्रवेश निशुल्क
9 अगस्त को वालचंद सभा गृह में राष्ट्रीय कवि दरबार का होगा आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अलका अग्रवाल सिगितया
Leave a Comment
Leave a Comment