झाबुआ,12,अप्रैल2022।कलेक्टर महोदय झाबुआ के आदेश एवं खनि अधिकारी *धर्मेंद्र चौहान के निर्देश व मार्गदर्शन में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन की रोकथाम हेतु खनिज विभाग के दल द्वारा सुबह 4 बजे से जिले की राणापुर, पारा तथा थांदला तहसीलों में आकस्मिक निरीक्षण कर खनिज परिवहन में संलिप्त वाहनों की जांच की गई ।जांच मे अधिकांश वाहनों में खनिज परिवहन हेतु अभिवहन पारपत्र (रॉयल्टी) होना पाया गया। खनिज दल को जांच के दौरान खनिज रेत से भरा ट्राला क्रमांक RJ09 – GB5900 बगैर रॉयल्टी के पाए जाने पर जप्त कर थाना काकनवानी की अभिरक्षा में दिया गया है। इस जब्तशुदा वाहन पर मध्य प्रदेश (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण) नियम 2022 के प्रावधानों के तहत अर्थदंड वसूली की कार्यवाही की जावेगी। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक श्री शंकर कनेश और होमगार्ड के जवान सम्मिलित रहे।