जेल गए पति को छुड़ाने के लिए महिला को किया जा रहा ब्लैकमेल-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद मिश्रा

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 13 at 4.33.26 PM

 

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार

चित्रकूट जिला में एक बार फिर फोन के माध्यम से महिला को ब्लैकमेल करने का मामला प्रकाश में आया है। अकबर पुर निवासी पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को आवेदन प्रस्तुत कर न्याय की गुहार लगाई है। महिला सुकेता पत्नी राजाराम ने आज दिनांक 13 मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट को शिकायती पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि वह भरतकूप में बिसातखाना जनरल स्टोर की दुकान करती है पीड़िता 11 मार्च 2022 की रात्रि लगभग 10:30 बजे उसके मोबाइल पर 8127459739 से कॉल आई तो प्रार्थी ने मोबाइल रिसीव किया तो फोन में अपरिचित व्यक्ति की आवाज पीड़िता को लगी । WhatsApp Image 2022 04 13 at 4.33.27 PMजिसमें फोन पर पीड़ित से उस व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि यदि तुमको अपने पति को जेल से छुड़वाना है और मुकदमे से बचना है तो जो मैं कहता हूं वह करो पीड़िता ने जब परिचय पूछने लगी तो उसने कहा कि मैं तेरा आशिक हूं। मैं तुम्हें बहुत चाहता हूं तुम मेरे दिल में राज करेगी बस मेरी बाहों में एक रात गुजार ले । तुम्हारे पति को छुड़वा दूंगा तब मैंने विरोध किया तो उसने पीड़िता से मां बहन की गालियां देते हुए प्यार ना करने पर जान से मारने की धमकी तक दे डाली। अपनी जान सुरक्षा के लिए आहत पीड़िता के द्वारा तत्काल हेल्पलाइन 1076 व 112 नंबर पर कॉल किया गया और रात में ही न्याय की गुहार लगाई ।वही अभी भी पीड़िता महिला अपरिचित व्यक्ति के कॉल आने के बाद इतनी डरी हुई है कि उसने थाना प्रभारी भरतकूप को लिखित शिकायत पत्र देते हुए बताया कि मुझे लग रहा है कि अकबरपुर पूर्व प्रधान के दबंग पुत्र संतु की यह साजिश है। जो पति के जेल जाने के बाद महिला को लगातार ब्लैकमेल कर रहा है। वहीं अब देखना यह है कि महिला की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जा रही है। या फिर महिला सुरक्षा का क़ानून सिर्फ कागजों पर ही सीमित रहेगा

Share This Article
Leave a Comment