कुल्हाड़ी मार की महिला की हत्या, गांव में दहशत-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
2 Min Read

औरैया,अजीतमल। कोतवाली के अंतर्गत अटसू चौकी क्षेत्र के गांव, मोहद्दीपुर में बुधवार को एक मकान में महिला का रक्त रंजित शव चारपाई पर मिला। पास में ही चारपाई पर कुल्हाड़ी भी मिली। सूचना मिलते ही, पुलिस मौके पर पहुँची,और घटना के सम्बंध में जानकारी ली। जानकारी के अनुसार श्रीनगर अटसू निवासी गुड्डी देवी ( 45 वर्ष ) पत्नी भगवान सिंह पास के ही गाँव मोहद्दीपुर के रहने वाले है। भगवान सिंह का अपनी पत्नी से विवाद का बीते तीन वर्षों से चल रहा था। जिसके चलते दोनो अलग रहते थे। मृतक गुड्डी के तीन पुत्र गौरव , सौरभ और विपिन है। मंगलवार को विपिन अपनी माँ गुड्डी को अटसू से यह कहकर गांव लाया था, कि जमीन को बलकट पर रखनी है, और उसका पैसा बैंक में जमा करवाना है। शाम तक जब गुड्डी अटसू नही पहुचीं, और बहिन पूनम ने विपिन से गुड्डी के बारे में पूछा तो बताया कि, बैंक गयी है, आ जायेगी। लेकिन रात तक जब वह घर नही आई तो पूनम ने फिर पूछा तो बताया कि, वह गांव वाले घर पर रुक गयी। जिसके बाद पूनम ने मंगलवार को ही पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस खोजबीन करती रही। बुधवार को महिला का रक्त रंजित शव चारपाई पर मिला। पास में ही एक कुल्हाड़ी भी मिली। घटना के बाद से मृतिका का पति और तीनों पुत्र गायब है, और उनके मोबाइल भी बन्द जा रहे है।सूचना मिलते सीओ प्रदीप कुमार मौके पर पहुँचे, और घटना के संबंध में जानकारी ली।

Share This Article
Leave a Comment