झुंझुनू-डॉक्टर चेतीवाल बने राष्ट्रीय सचिव-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 07 at 6.33.31 PM

 

झुंझुनू।हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर गणेश चेतीवाल मुख्य समन्वयक पसारी फाउंडेशन चिड़ावा को राष्ट्रीय सचिव क्षेत्र समन्वित ग्रामीण विकास मनोनीत किया गया है।हिंदू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक गजेंद्र सिंह दहिया एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ सचिव मोहित बजाज व बजरंग लाल सोमरा संरक्षक की सहमति से यह मनोनयन किया गया है।डॉक्टर चेतीवाल द्वारा विगत दो दशकों से समन्वित ग्रामीण विकास पर गहन अध्ययन सर्वे अनुभव कार्यक्षेत्र उपलब्धियों को मध्य नजर रखते हुए इस पद से नवाजा गया है। चेतीवाल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू सेना,विश्व प्रजातंत्र, पतंजलि विश्व हिंदू परिषद,गायत्री परिवार गौ सेवा संगठन,पंचगव्य संस्थान पथमेड़ा गौतीर्थ संस्थान व भादरिया गौशाला से संबंध रख रहे है।चेतीवाल के मनोयन का समाचार पाकर परिवारजन व इष्ट मित्रों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Share This Article
Leave a Comment