नया आधुनिक विवेचना कक्ष कोतवाली औरैया का उद्धघाटन-आंचलिक ख़बरें-आकाश

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 14 at 7.02.17 PM 2

 

आधुनिक विवेचना कक्ष परिसर कोतवाली औरैया का किया उद्धघाटन।

ऑंचलिक खबरें संवाददाता आकाश उर्फ अक्की भईया

WhatsApp Image 2022 04 14 at 7.02.17 PM
औरैया। प्रदेश स्तर पर नया आधुनिक विवेचना कम्प्यूटर कक्ष, परिसर कोतवाली औरैया में निर्माण कराया गया है जिसे प्रो0 (डॉ0) श्री रामशंकर कठेरिया माननीय सांसद इटावा, जिलाधिकारी महोदय औरैया श्री प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन किया गया मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर औरैया श्री सुरेन्द्र नाथ यादव, थाना प्रभारी कोतवाली औरैया सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण उपस्थित रहे । तथा आधुनिक विवेचना कक्ष में कोतवाली औरैया के समस्त विवेचको को कम्प्यूटर, वाईफाई, इण्टरनेट, पूर्ण कक्ष वातानुकूलित, सीसीटीवी कैमरा,LED TV (video call से युक्त)आदि की सुविधा की गयी है तथा आगन्तुको को बैठने के लिये व्यवस्था तथा विवेचको द्वारा विवेचना को समयबद्ध तरीके/गुणवत्ता बढ़ाने के लिये औरैया पुलिस द्वारा एक सरहानीय पहल की गयी है ।WhatsApp Image 2022 04 14 at 7.02.16 PM जिससे पीड़ितो को जल्द से जल्द न्याय दिलाने में सहायता मिलेगी ।

Share This Article
Leave a Comment