चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी के मार्गदर्शन में थाना पहाड़ी पुलिस टीम द्वारा सूचना के 01 घण्टे में 12 वर्षीय गुमशुदा बालक रोहित उर्फ सिद्धार्थ को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । उल्लेखनीय है 14 अप्रैल को लोहदा निवासी हेमराज पुत्र संपत समय रात्रि 09.30 बजे सूचना दी गयी कि थाना पहाड़ी पुत्र रोहित उर्फ सिद्धार्थ उम्र 12 वर्ष मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया है । सूचना पर थाना पहाड़ी पुलिस टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये बालक को खोजने प्रारम्भ किया गया । पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुये रात्रि करीब 10.30 बजे बालक रोहित उर्फ सिद्धार्थ को ग्राम प्रसिद्धपुर से बरामद कर थाना पहाड़ी लाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया । बालक को पाकर परिजनों के चेहरे की मुस्कान वापस आयी ।