सिंगरौली /गोरबी बीते दिन गोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम मुहर में घर के बाहर सो रही महिला की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसकी गुत्थी गोरवी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह ने 12 घंटे के भीतर सुलझा दी, पति ही निकला पत्नी का हत्यारा। फरार आरोपी पति को मुहेर के जंगलों से किया गया गिरफ्तार।
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16/04/2022 को गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह को सुबह 04.00 बजे सूचना मिली के ग्राम मुहेर में नर्मदा खैरवार की पत्नी प्रियंका खैरवार की हत्या कर दी गई हैं। जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया जाकर मामले को गम्भीरता से लेते हुये चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल ग्राम मुहेर पहुचे जहा मामले की फरियादिया राजकली जायसवाल द्वारा बताया गया कि रात्रि करीबन 01.30 से 02.00 बजे के बीच नर्मदा खैरवार द्वारा अपनी पत्नी प्रियंका खैरवार को डण्डा से पीटपीट कर हत्या कर भाग गया है।
सूचना के मौके पर ही देहात नालसी लेख कर मामले की जाँच विवेचना कार्यवाही प्रारम्भ की गई तथा मौके की पंचनामा कार्यवाही लिखापढी कर शव को पी.एम. कराया गया। बाद आरोपी की पता तलास की गई जो दिनांक 16/04/2022 के 15.00 बजे पता चला की आरोपी नर्मदा खैरवार पिता स्व. धानू खैरवार उम 42 वर्ष निवासी ग्राम मुहेर थाना मोरवा जिला सिंगरौली का मुहेर के जंगल में छिपकर बैठा हैं। जहा तत्काल पहुच कर आरोपी की तलास पतासाजी दौरान आरोपी नर्मदा खैरवार को हमराह स्टाफ की ममद से घेराबन्द कर पकडा गया तथा अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि पत्नी प्रियंका खैरवार के चरित्र पर शंका होने एवं पूछने पर पत्नी द्वारा न बताने के कारण मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त बास का डंडा आरोपी द्वारा बताये गये स्थान घटना स्थल से जप्त किया गया हैं।
आरोपी को गिरफ्तार कर अप.क्र..246/2022 धारा 302 भादवि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर आज दिनांक को बैढ़न न्यायालय पेश किया गया हैं।
इनकी रही उपस्थिति – मोरवा निरीक्षण मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में उपनिरी. सुधाकर सिंह परिहार, सउनि. सुरेश सिंह, प्र.आर. जमणि सिंह, राज कुमार तिवारी, आर.मो. कौसर, प्रकाश सिंह, त्रिवेणी तिवारी, अमन रावत एवं बबलू स्केल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।