भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने शिविर लगाकर-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 17 at 7.45.44 PM

केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के गरीबों के फार्म भरवाए
ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर महानगर द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर ग्वालियर ने प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित गरीब लोगों के अनेक योजनाओं से लाभान्वित करने के फार्म भरवाए गए। यह जानकारी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दी।
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक न्याय पखवाड़े के अंतर्गत आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने यादव धर्म कांटे के पास गदाईपुरा में लगाया गया । इस शिविर में क्षेत्र के बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों के अटल पेंशन योजना वृद्धावस्था योजना विधवा पेंशन योजना घरेलू कामकाजी योजना भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना हाथ ठेला योजना अन्नपूर्णा योजना विकलांग पेंशन योजना सभी लोगों के फार्म भरवाए गए एवं उनका वहीं पर निराकरण किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह, बीज निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, राजू गुर्जर, शैलेंद्र सिकरवार, अखिलेश शर्मा धर्मवीर राठौर मोहर सिंह बैश पूरन सिंह राठौर राकेश प्रजापति प्रवेश नरवरिया राकेश नरवरिया प्रीतम नरवरिया राजू सेन रामेश्वर प्रजापति सुरेंद्र राठौर उम्मीद सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर राठौर ने किया एवं आभार व्यक्त राकेश प्रजापति ने किया ।

Share This Article
Leave a Comment