सुपौल-होम्योपैथ डॉक्टर को अपराधियों ने तीन गोली मारी , डॉक्टर की हालत गंभीर-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ आजाद

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 32

सुपौल जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है की अब अपराधी दिन दहाड़े सरेआम गोलियां चलाने से भी बाज नहीं आते हैं लगता है अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है यही कारण है की आज अहले सुबह जदीया थाना क्षेत्र के जदीया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक डॉक्टर को तीन गोलीयां मारी है , तीन गोलियां लगने से घायल होम्योपैथ के डॉक्टर तारनी प्रसाद की हालत गंभीर हो गयी जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएम सीएच दरभंगा रेफर कर दिया है जहां वो इलाजरत है ,घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं परिजन में कोहराम मच गया है बाबत बताया जाता है की तीन बाइक पर सवार छे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और भागते समय अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया है ,घटना के बाद परिजनों में खौफ का आलम है , इधर घटना से नाराज लोगों ने विरोध में जदीया बाजार को बंद कर सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं ,वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है .वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी गणपति ठाकुर घटना की जांच शुरू कर दिया है बताया की सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है .

Share This Article
Leave a Comment