सुपौल जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ता जा रहा है की अब अपराधी दिन दहाड़े सरेआम गोलियां चलाने से भी बाज नहीं आते हैं लगता है अपराधियों को पुलिस का भी खौफ नहीं है यही कारण है की आज अहले सुबह जदीया थाना क्षेत्र के जदीया बाजार में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े एक डॉक्टर को तीन गोलीयां मारी है , तीन गोलियां लगने से घायल होम्योपैथ के डॉक्टर तारनी प्रसाद की हालत गंभीर हो गयी जिसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने डीएम सीएच दरभंगा रेफर कर दिया है जहां वो इलाजरत है ,घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं परिजन में कोहराम मच गया है बाबत बताया जाता है की तीन बाइक पर सवार छे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है और भागते समय अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी किया है ,घटना के बाद परिजनों में खौफ का आलम है , इधर घटना से नाराज लोगों ने विरोध में जदीया बाजार को बंद कर सड़क जाम कर दिया है और प्रदर्शन कर रहे हैं ,वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गये हैं और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है .वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी गणपति ठाकुर घटना की जांच शुरू कर दिया है बताया की सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है .