सिंगरौली /फार्माहिल्स कंपनी मध्य प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में किसानों को खेती संबंधी सुविधा प्रदान करने के लिए वी-किसान एजेंट नियुक्त कर रही है जिसके लिए कंपनी ने बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू एवं तीन वर्ष से सामाजिक कार्य करने वाले अनुभवी व्यक्तियों के लिए मध्यप्रदेश में कुल 34415 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ कर दिया गया है फार्मा हिल्स कंपनी द्वारा पास अभ्यर्थियों को उन्हीं के ग्राम पंचायत में वी किसान एजेंट पद पर नियुक्त करेगी।
कंपनी ने वी किसान पोर्टल लांच किया है
पोर्टल जिसके माध्यम से कंपनी द्वारा देश के समस्त ग्राम पंचायतों में दी किसान एजेंट नियुक्त किया जाना है उक्त भी किसान एजेंट अपने अपने ग्राम पंचायत से देश के किसानों को एक ऐसा प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगी जहां से जुड़कर किसान घर बैठे अपनी खेती के उपकरण किराए देना पर मृदा परीक्षण , कृष प्रशिक्षण, खाद, बीज, कीटनाशक के साथ-साथ शासन द्वारा समय-समय पर किसानों को उपलब्ध कराई जाने वाली योजना हो को प्राप्त करने में भी कंपनी के वी-किसान एजेंट द्वारा मदद की जावेगी। पोर्टल की सुविधा प्राप्त करने वाले इच्छुक किसानों को भी किसान एजेंट द्वारा जोड़ा जावेगा एवं उन्हें पोर्टल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जावेगी।
वी किसान एजेंट के कुल 34415 पद रिक्त हैं जिन की शैक्षणिक योग्यता बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू या फिर कम से कम 3 वर्ष का सामाजिक कार्य करने का अनुभव प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है जिसकी आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है आवेदन प्रारंभ तिथि 15 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक रखी गई है ऑनलाइन परीक्षा तिथि 5 मई 2022 रखी गई है 3 च्वाइस फिलिंग के माध्यम से एजेंट की नियुक्ति की जावेगी।