यातायात जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
चित्रकूट।यातायात निदेशालय लखनऊ के तत्वाधान में माननीय सांसद आर.के पटेल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय एवं क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय की उपस्थिति में सड़क सुरक्षा सप्ताह चतुर्थ के शुभारम्भ के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।
इस रैली द्वारा नवीन बस स्टैण्ड बेड़ी पुलिया से कर्वी शहर में भ्रमणशील होकर आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इस दौरान एआरटीओ प्रदीप देशमाने, पीटीओ वीरेन्द्र राजभर, पीटीओ संतोष त्रिपाठी, यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव, परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

