यूपी के बरेली में फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के ड्रग माफिया रियासत उर्फ नन्हे लँगड़ा व उसके बेटे पत्नी के नाम से करोड़ो रूपये की चल अचल संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी ।जिसे आज एस पी देहात राजकुमार अग्रवाल के निर्देश में पुलिस ने फ्रीज़ कर दिया ।
आरोपी नन्हा लँगड़े के पास लगभग आठ करोड़ रुपए के आस पास सम्पत्ति मिली है।
दरअसल बरेली के फतेहगंज पश्चिम थाना में ड्रग माफिया नन्हा लँगड़ा ने समैक तस्करी के अवैध कारोबार से करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति इकट्ठा कर रखी थी जो कि उसने अपने बेटों व पत्नी के नाम से खरीद रखी है ।
एक महीने पहले पुलिस व बीडीए की संयुक्त कार्यवाही में नन्हे लँगड़ा के बारात घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया था ।
जिसके बाद से पुलिस ने नन्हे लँगड़ा के खिलाफ कार्यवाही को आगे बढ़ाया तो पता चला कि समैक तस्कर ने बेटे व पत्नी के नाम से करोड़ो रूपये की सम्पत्ति अर्जित कर ली थी ।
पुलिस ने सफेफ़ा के तहत कार्यवाही करते हुए सारी सम्पत्ति को फ्रीज़ कर दिया ।
बताया जाता है कि नन्हे लँगड़ा ने बिना आईटीआर फ़ाइल किये बिना उसने जमीन व गाड़िया खरीद रखी थी नन्हे लँगड़ा पर थाना फतेहगंज पश्चिमी में सात मुकदमे दर्ज है ।
राजकुमार अग्रवाल एस पी देहात ने बताया है कि बरेली में ड्रग माफियाओं के विरुद्ध चल रहे अभियान में थाना फतेहगंज पश्चिमी में हिस्ट्री शीटर व ड्रग माफिया नन्हा लगड़ा व उसके परिजनों के नाम से आठ करोड़ रुपये के सम्पत्ति को सफेफ़ा के तहत की गई कार्यवाही में फ्रीज़ किया गया ।