ग्रामीणों ने सरपंच, सचिव पर लगाये योजना का लाभ न देने का आरोप-आँचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
5 Min Read

 

जनपद सीईओ कि मेहरबानी से मकड़जाल कि तरह पनप रहा भ्रष्टाचार ग्रामीणों ने सरपंच सचिव पर लगाये शासन कि योजना का लाभ न देने का आरोप

जिला सीईओ से की जा रही जांच कि मांग न्याय न मिलने पर ग्रामीण होंगे लामबंद

विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उरदानी का बहुचर्चित मामला

जिला कटनी – ताजा तरीन मामला विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत उरदानी का है जिस ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है आवास योजना से लेकर निर्माण कार्यो में जमकर पलीता लगाया जा रहा है कई ऐसे जरूरतमन्द हैं जिनको सन 2011 कि सर्वे सूची में नही जोड़ा गया जिसके चलते वो लोग आवास योजना का लाभ पाने के लिये बंचित हैं ग्राम पंचायत सचिव विनय मिश्रा एवं सरपंच रीता बर्मन द्वारा अपने चहेतों को आवास योजना का लाभ दिया गया है कई ऐसे जरूरत मन्द हैं जो कच्चे मकान में अपना जीवन यापन करने के लिये मजबूर हैं जिनका कोई सुध नही ले रहा है ।

पड़रिया ग्राम में हुए निर्माण कार्यो में उपयंत्री कि मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार किया गया है बतादें कि गत वर्ष बनी सीसी सड़क भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ गई है अभी से ही सड़क खराब होने लगी है वजह घटिया किस्म व कम मात्रा में मसाले का उपयोग करने का कारण ग्रामीणों ने बताया है यह सड़क आदिवासी मोहल्ले में सीसी सड़क बनी थी जो सड़क भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ गई है कई जगहों पर सड़क में दरारें आ गई भ्रष्टाचार ऊपर से ही झलक रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क तो बना दी गई है लेकिन नाली आज तक नही बनी है जिससे पानी कि निकासी का इंतजाम नही है घरों के सामने से पानी बहता है। हला कि यह सड़क काफी घटिया बनाई जा रही थी फिर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था यहाँ तक कि कलेक्टर तक शिकायत पहुंची थी फिर मुख्यकार्यपालन अधिकारी राकेश शुक्ला मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किये तब जाकर हल्का सुधार हो पाया था लेकिन अब तो पूरी सड़क खराब होने लगी

इसके अलावा मनरेगा कार्यों में भी भ्रष्टाचार किया गया है काम करने वाले मजदूरों के जॉब कार्ड में हाजिरी नही लगाई जाती है पूरा जॉब कार्ड कोरा का कोरा पड़ा हुआ है मजदूरों को भी पता नही चल पाता है कि उन्होंने कितने दिन काम किया और कितनी मजदूरी बनती है जबकी शासन के आदेश पर ही जॉब कार्ड वितरण किया गया था और आज भी यह नियम है कि जिस मजदूर का जॉब कार्ड में नाम दर्ज नही है उस मजदूर को ग्राम पंचायत में काम नही देने का प्रावधान है लेकिन ये कैसा की मजदूरो को जॉब कार्ड तो थमा दिया गया लेकिन उस जॉब कार्ड में हाज़िरी नही लगाई जा रही है आखिर इसकी क्या वजह हो सकती है यह तो जनपद एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी व कर्मचारी ही बता सकते हैं ऐसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार करने में चूक नही हुई आवास योजना में भी अधिक से अधिक भ्रष्टाचार किया गया है स्थानीय लोगों कहना है कि सरपंच पति विजय बर्मन ने अपने चहेतो को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाया है गरीब जरूरतमन्द आज भी बंचित हैं जिनको आवास योजना का लाभ नही दिया गया है इस सम्बंध में भी पीड़ित ग्रामीणों ने बताया कि जिसने कीमत चुकाई उसे मिला है जिसने नही चुकाई उसको पीछे रखा गया है। दरअसल ग्राम पंचायत उरदानी के पड़रिया ग्राम के ग्रामीण सरपंच एवं सचिव विनय मिश्रा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत सीईओ से इन तमाम बिंदुओं पर जांच की मांग की जा रही है न्याय न मिलने पर ग्रामीण पंचायत के खिलाफ लामबंद भी हो सकते हैं जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन कि होगी।

Share This Article
Leave a Comment