जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के पीपलखेड़ा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सतपाड़ा सराय में एक ऐसा हादसा सामने है, जिसमें कहा जा सकता है कि, जिसको राखे साइयां मार सके न कोय, प्राप्त जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले के ग्राम खेजड़ा निवासी किसान सतपाड़ा सराय के वेयर हाउस से खली ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस लौट रहा था, जैसे ही ट्रैक्टर ट्रॉली सतपाड़ा की बाय नदी पर बने पुल पर पहुंची तो, सामने से आ रही बस को साइड देने के साथ ही गाय को बचाने में, ट्रैक्टर ट्रॉली अनबैलेंस होकर, लगभग 10 से 12 फीट नीचे नदी में गिर गए. घटना की सूचना मिलते ही सतपाड़ा ग्राम के लोगों ने मौके पर पहुंचकर, बाय नदी पर दूसरे पुल के निर्माण का कार्य में लगी क्रेन कि मदद और क्रेन चालक की सूझबूझ से, ट्रैक्टर चालक को सुरक्षित निकाल लिया. ट्रैक्टर चालक को नॉर्मल चोट लगने की जानकारी प्राप्त हुई है, बाद में नदी में गिरे ट्रैक्टर ट्राली को भी क्रेन की मदद से बाहर निकाल दिया गया है.