आलमपुर में नशे में चालक ने बच्चों पर चढ़ाई गाड़ी,परिजनों ने आरोपियों को पहुंचाया थाने, पुलिस ने सुबह छोड़ा; आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
आलमपुर के कृतिका गार्डन में मंगलवार देर रात में शराब के नशे में गाड़ी चालक ने गाड़ी से दो बच्चों को कुचल दिया। जिनमें से एक 9 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी और दूसरे बच्चे के पैर और हाथ में गंभीर चोट आयी है मंगलवार को आलमपुर के कृतिका मैरिज गार्डन से निवासी हरीराम झा की बिटिया की शादी थी, जहां अंकित पुत्र कौशल झा उम्र 9 साल और यश पुत्र रोहित झा उम्र 6 साल मैरिज गार्डन में पीछे खेल रहे थे। तब ही शराब के नशे में आरोपी विशाल सोनी ने दोनों बच्चों पर गाड़ी चढ़ा दी हादसे के बाद परिजन बच्चे को लेकर आलमपुर अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर ने बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए, ग्वालियर रैफर कर दिया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया इस आक्रोशित परिजनों ने आलमपुर पुलिस थाने के सामने ट्रैक्टर-गाड़ी लगाकर सड़क पर जाम लगाया है। परिजनों की मांग थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए। आलमपुर थाने परआलमपुर सहित दबोह, असवार और लहार का बल मौजूद है।