सुपौल-कॉलेज के छात्राओं ने गोदी गांव में लगाए पेड़-आंचलिक ख़बरें-नजीर आलम के साथ राहुल झा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 36


–सरकार द्बारा चलाए जा रहे बन महोत्सव के तहत सदर थाना क्षेत्र स्थित अमठो गांव में आज कॉलेज के एनएसएस की छात्राओं ने पेड़ लगाए , मालूम हो की सतेन्द्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय के द्बारा गोद लिए गये गांव में आज पेड़ लगाया गया जिसमें बड़ी संख्यां में एनएसएस की छात्राओं ने पेड़ लगाया , सरकार द्बारा निर्देशित बन महोत्सव के तहत कॉलेज प्रशासन द्बारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज प्रशासन व कर्मी के अलावा बन विभाग के डीएफओ यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि सहित कॉलेज के एनएसएस की छात्राएं शामिल हुई .

Share This Article
Leave a Comment