बेटी की पानी मे डूबने से मौत होने पर चंद्रभान सिंह निवासी चकर तहसील मझगवां को 4 लाख की सहायता मिली। लेकिन सरकारी सिस्टम के खेल में राशि खाते में न जाकर पटवारी के सिस्टम पर गई। उसने 2 लाख रुपये रख कर हितग्राही को 2 लाख थमा दिए। हितग्राही परेशान। आज शिकायत करने तहसील पहुंचा तो पटवारी शिकायत वापस लेने दे रहा धमकी।
कलेक्टर साहब ध्यान दें मौत में भी सौदेबाजी और रिश्वतखोरी से पीछे नही हट रहे पटवारी-आँचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग
