“शादी समारोह से वापस लौट रहे अचानक हुआ मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट से 3 लोग हुए घायल-आंचलिक ख़बरें-चरनसिंह बुन्देला

Aanchalik Khabre
1 Min Read
fya02s0a

दतिया–शादी समारोह से वापस लौट रहे अचानक मोटरसाइकिल का हुआ एक्सीडेंट 3 लोग हुए घायल प्राप्त जानकारी के अनुसार बताना चाहेंगे दतिया जिले के सेवड़ा विधानसभा क्षेत्र के मांगरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगरोल घाटी पर मोटरसाइकिल का हुआ एक्सीडेंट से तीन व्यक्ति बुरी तरह घायल रास्ते से गुजर रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्यामू ठाकुर के द्वारा घायलों की गई मदद एवं डीपार थाना को सूचना दी गई सूचना मिलने पर डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने मानवता का परिचय दिखाते हुए अपनी शासकीय गाड़ी घटनास्थल पर भेजी घायलों को शासकीय गाड़ी में बैठाकर सेवड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है आपको बता दें भिटारी से गोहद जा रहे घायलों के नाम गोविंद पुत्र जयराम माहौर उम्र 22 साल, निवासी भिटारी थाना पंडोखर , देवकी उम्र 5 साल l
साथ में सहयोगी जन जहेंद्र सिंह सेंगर
चौरसिया समाज प्रदेश अध्यक्ष राहुल प्रकाश चंद्र चौरसिया उपस्थित रहे

Share This Article
Leave a Comment