सिंगरौली / पंचायत क्षेत्र पिपरा में राष्ट्रीय पंचायत दिवस समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा मन की बात का लाइव प्रसारण किया गया था एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा के लोकप्रिय विधायक आदरणीय श्री रामलल्लू बैस जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पंचायत सीईओ श्री अशोक मिश्रा जी और कार्यक्रम की अध्य्क्षता कर रही सरपंच पिपरा श्रीमती सुगनी देवी बैस जी* कार्यक्रम में उपस्थित:- श्री एकतीस चंद बैस जी अध्यक्ष भाजपा मंडल तियरा,श्री शिवराम पनिका जी मंडल महामंत्री,द्वय मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रेमचंद विश्वकर्मा जी एवं श्री कमलेश बैस जी,श्री महेंद्र सिंह जी शासन चौकी प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित रहे एवं श्रीमती शांति वर्मा जी पटवारी पिपरा,श्री D P चौधरी जी ADEO जनपद पंचायत बैढ़न,श्री बृजेन्द्र तिवारी जी पंचायत इंस्पेक्टर,श्री रामभगवान बैस जी सचिव पिपरा,श्री बृजेन्द्र बैस जी रोजगार सहायक,श्री रामानुग्रह बैस जी,श्री रामसिंह बैस,श्री हँसलाल बैस जी,श्री रामधारी वर्मा जी,श्री रामेश्वर शाह जी,श्री सूर्यमणि पनिका जी,श्री बृजेन्द्र यादव जी,श्री रामबरन पनिका,श्री सीताराम नापितएवं समस्त ग्रामीण जनता मौजूद रहे!!