नकेहली गाँव में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से पाँच गाँव आग की चपेट में-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
3 Min Read
baskarinsa

नकेहली गाँव में बिजली की शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से पाँच गाँव आग की चपेट में,सभापुर पुलिस के अलावा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित नहीं थे
मध्यप्रदेश के सतना जिलान्तर्गत बिरसिंहपुर तहसीलान्तर्गत बिरसिंहपुर तहसील से थोड़ी दूर नकेहली गाँव में विजली के शार्ट सर्किट से लगभग दो बजे लगी आग पडुहार,रिमारी,कौडिहाई पटना आदि गाँवों में पाँच घण्टे तक आग जलती रही।लेकिन जिला से लेकर तहसील तक का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी वा फायर ब्रिगेड नहीं पहुँचा। लगभग सभी गाँव के दो हजार व्यक्तियों के द्वारा कठिन मेहनत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।लेकिन सभापुर पुलिस के अलावा कोई भी अधिकारी घटनास्थल का मुआयना करने नहीं आया।कुछ अधिकारियों ने तो फोन तक रिसीव करना उचित नहीं समझा। जबकि कलेक्टर सतना एस डीएम मझगवाँ तहसील दार बिरसिंहपुर सहित सभी माननीय जनों को फोन पर जानकारी दी गई।लगभग एक हफ्ते पहले करौंदी गाँव में भी बिजली विभाग की लापरवाही से आधा दर्जन गाँवों में आग का तांडव देखा गया था।जिस पर जिला के अधिकारियों के द्वारा नरवाई जलाने पर आम आदमी के ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध करने का आदेश जारी किया गया है।गौर करने की बात यह है कि विजली विभाग को बिगत कई वर्षों से टूटे लचके खम्भे,आपस में लड़ती तारें, ट्रांसफार्मर में लीड ग्रीफ का न होना,एच बी डीसी सौभाग्य योजना,अटूट बंधन योजना, किसानों के पम्प बिल 42% ब्याज वसूली ऐसे कई अन्य घोटाले के लिए भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील ईकाई बिरसिंहपुर के द्वारा विगत सात वर्षों से अनशन प्रदर्शन करते हुए शासन प्रशासन को अवगत कराया जाता रहा।लेकिन अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है।इसी तरह एक सैकड़ा ट्रांसफार्मर की चोरी व दस किलोमीटर की खम्भे की तार चोरी,यह सब विजली विभाग का पसंदीदा कार्यक्रम है।दिलचस्प बात यह है कि किसान संगठन के द्वारा लिखित व मौखिक रूप से निवेदन किया गया था कि दिन में एक फेस की बिजली प्रदान की जाय लेकिन इसके बावजूद रात्रि में गाँवों में पाँच घण्टे कटौती तथा दिन में तीन फेस बिजली चालू रखना समझ के परे है।क्षेत्र के सभी किसानों के द्वारा हार्वेस्टर से कटाई कराई गई लेकिन भूसा बनने से पहले बिजली विभाग के द्वारा नरवाई में आग लगा दी गई। जिस पर बिजली विभाग के ऊपर आपराधिक प्रकरण बनना चाहिए।लेकिन उल्टा किसानों के ऊपर प्रकरण लगाने की धमकी दी जा रही है।हजारों ग्रामीण किसान मजदूर भयानक आग को बुझाने की वज़ह से बीमार हो चुके हैं।लेकिन बिरसिंहपुर तहसील की नौकरशाही ऐश आराम से महलों में बैठ कर तमाशा देख रही है।रामललोहर गौतम के अनुसार बिरसिंहपुर तहसील में थानेदार,तहसीलदार ठेकेदार,कोटेदार,भातदार और असरदार यानि कि 70 साल से उपवास बैठे मंडल कुमंडल ऐश आराम से यहाँ की सत्ता चला रहे हैं।आम आदमी ख़ून का आँसू बहा रहा है।

Share This Article
Leave a Comment