झाबुआ को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कवायद का शुभारंभ-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 4.56.39 PM

 

24 अप्रैल को कलेक्टर सोमेश मिश्रा झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले दिनो में जो अतिक्रमण हटाया गया है और अब जो स्थिति निर्मित हुई है , उसका अवलोकन एवं व्यवस्था का जायजा लेने डीआरपी लाइन, राजगढ़ नाका चौराहा, टंट्या मामा चौराहा के सामने पहुंचे ! यहां पर जो अतिक्रमण था, उसे पूरी तरह हटाया जा चुका है! अब झाबुआ को सुंदर और स्वच्छ बनाने की लिए नई पहल किस तरह से की जाए कि आमजन कुछ बेहतर अनुभव कर सकें ,WhatsApp Image 2022 04 25 at 4.56.39 PM 1 इस मुहिम को मूर्त रूप देने के लिए आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एल एन गर्ग, सीएमओ एलएस डोडिया, तहसीलदार आशीष राठौर, उपस्थित थे , जिन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई कि इन चौराहे को बहुत ही व्यवस्थित और सुंदर बनाया जाए !

Share This Article
Leave a Comment