क्षेत्र पंचायत की बैठक में विधायक ने कसा तंज-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 25 at 6.53.17 PM

 

 

(हरदोई पिहानी) विधायक श्याम प्रकाश ने कुशी वाजपेई से कहते हुए तंज कसा कि जिन क्षेत्र पंचायत सदस्यों व प्रधानों ने भाजपा का साथ दिया है उन्हें दूध की चाय पिलाएं, साथ न देने वाले को नींबू की चाय पिलाये

मुख्य अतिथि गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश व पिहानी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित

विकास खंड पिहानी में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि खाएं हिंदुस्तान की , गुणगान गाते पाकिस्तान का ,ऐसे गद्दारों से हो जाओ होशियार। विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि गद्दारों ने सभी सुविधाएं भारतीय जनता पार्टी की ली ,परंतु वक्त आने पर भारतीय जनता पार्टी की खिलाफत की। जो भारतीय जनता पार्टी का नहीं हुआ, वह मेरा कभी नहीं होगा। विधायक श्याम प्रकाश क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानों से 40 से 50% का कमीशन बंद करें। ग्राम पंचायत अधिकारी गांव तक में विकास कार्य देखने नहीं जा रहे हैं । ऐसे ग्राम पंचायत अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है। कर्मचारी आदत में सुधार लाएं ,मेहनत करें तभी काम चलेगा। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यदि प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्य को कष्ट हुआ तो कष्ट हमें है। दोनों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। विकासखंड पिहानी के ब्लाक प्रमुख कुशी वाजपेई की मंच के माध्यम से विधायक ने जमकर तारीफ की। विधायक ने कहा कि कुशी बाजपेई के कार्यकाल में गांवों का विकास हो रहा है और आशा रखता हूं कि आने वाले समय में भी ब्लॉक प्रमुख की अग्रणी भूमिका रहेगी। क्षेत्र पंचायत की बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा ने भी संबोधित किया। विकासखंड पिहानी के वरिष्ठ लिपिक महेंद्र मिश्रा ने मनरेगा के विकास कार्य संबंधित व्यौरा पेश किया। एडीओ पंचायत तेजराम ने बताया कि 864 शौचालय व 77 सामुदायिक शौचालय कंप्लीट हो चुके हैं। ब्लॉक मैनेजर सुशील यादव ने समूहों के विषय में मौजूद लोगों को अवगत कराया। विकास खंड अधिकारी प्रवेंद्र ने मनरेगा व ग्राम पंचायत संबंधित जानकारियां उपस्थित लोगों को दी। विधायक श्याम प्रकाश व कुशी बाजपेई ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों को सम्मानित किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र मिश्रा ,दिलीप मिश्रा, बुध प्रकाश अवस्थी ,कल्लू सिंह ,सोनू भारती ,राममूर्ति ,तुषार बाजपेई, प्रधान गोपाल मिश्रा, अशोक वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनीत बाजपाई रुचि ने की

ब्लाक प्रमुख कुशी बाजपेई की मेहनत से संवरेगी शाहबाद तिराहे के मिनी स्टेडियम की सूरत, बनेंगे कई यात्री प्रतीक्षालय

विकासखंड पिहानी क्षेत्र पंचायत की बैठक में वही विकास की गंगा

कस्बे के निकट करीमनगर न्याय पंचायत में संतरहा रोड पर स्थित मिनी स्टेडियम अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा था। कई बार अखबारों में प्रकाशित किया गया। ब्लाक प्रमुख ने इस मिनी स्टेडियम की बदहाली को गंभीरता से लेते इसकी जीर्णोद्धार के निर्देश दिए हैं। निर्देश के क्रम में रनिंग ट्रेक, हैंड पंप ,बेंच ,स्विंगिंग की व्यवस्था, पुताई, समर व वृक्षारोपण का कार्य कराया जाएगा। निर्देश दिया है कि 3 माह के अंदर मिनी स्टेडियम के सभी कार्य पूर्ण हो जाएं। गांव-गांव खेल मैदान बनाए जा रहे हैं 6 खेल मैदान प्रस्तावित है। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि क्षेत्र पंचायत से 5 बस प्रतीक्षालय बनाए जा चुके हैं जो हरैया पुल , पंडरवा ,जहानीखेड़ा ,नारी खेड़ा व मन्सूर नगर में स्थित है। 10 बस प्रतीक्षालय प्रस्तावित है।क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधानों की समस्याएं सुन निराकरण कराया। पंचायत सदस्यों ने पानी खड़ंजा संपर्क मार्ग संबंधित प्रस्ताव दिए।

Share This Article
Leave a Comment