पशुओं की अवैध तस्करी-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 26 at 12.52.13 AM

अवैध जानवरो की गाड़ियां निकलती है रात 10 बजे के बाद ,
अवैध जानवरो की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही हैं सूत्रों के मुताबिक रामनगर ,अमरपाटन ,जबलपुर ,कटनी और अपने सतना के नजीराबाद ,खूथी से रोजाना निकलती हैं गोतस्करों की गाड़ियां ,सूत्रों के मुताबिक कोतवाली और सिविल लाइन थाने के कुछ पुलिश कर्मी करते है इन गाड़ियों से अवैध वसूली ,और जाने दिया जाता हैं इन गाड़ियों को ,इनके नाम जल्द होंगे सामने कुछ दिनों के अंदर ,क्या जिला पुलिश अधीक्षक इन बातों को लेकर कोई जानकारी नहीं है क्या?
इन दिनों जिले भर में सक्रिय रूप से चालू है अवैध जानवर की तस्करी जानकारी अनुसार कटनी से मैहर उचेहरा होते हुए नागौद सिंहपुर के रास्ते भी जाते हैं बड़े-बड़े कंटेनर इसके पहले भी कई बार पकड़ी जा चुकी है गाड़ियां मगर नहीं होती कोई कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति कर छोड़ दिया जाता है उसी के चलते जिले भर में तस्करों के हौसले बुलंद सूत्रों की माने तो इसमें थाने में पदस्थ कर्मचारियों की भी अहम भूमिका रहती है गाड़ियों को निकलवाने में एवं उनसे एंट्री वसूलने में !!*

Share This Article
Leave a Comment