सिंगरौली /अमृत सरोवार, तालाबो की साफ सफाई एव गहरीकरण कार्यो को श्रमदान के माध्यम से कराना सुनिश्चित किया जायेः-राजीव रंजन मीना
सिंगरौली 25 अप्रैल 2022/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के समस्त लाभर्थी किसानो को शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड उपलंब्ध कराना संबंधित विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे तथा अमृत सरोवर तथा पुराने तालाबो की साफ सफाई एवं उनके गहरीकरण के कार्यो को श्रमदान के माध्यम से पूर्ण कराया जाये उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारियो सहित जनपद पंचयतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो सहित ग्राम सभाओ के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियो को निर्देश दिये कि पंचायतो में होने वाली ग्राम सभाओ में पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थी किसानो का अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का कार्य करे। उन्होने निर्देश दिया कि पशु पालको सहित मत्स्य पालको का भी शत प्रतिशत किसान क्रेडिट कार्ड उपलंब्ध कराये।कलेक्टर ने निर्देश दिया कि अमृत सरोवर, पुराने तालाबो की साफ सफाई सहित तालाबो के गहरीकरण के कार्य हेतु विभागीय अधिकारी अपने अपने माध्यमो से आम नागरिको,समाजसेवियो, सामाजिक संगठनो को श्रमदान हेतु प्रेरित करे। उन्होने निर्देश दिया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ का पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत लाभ दिलाये।
कलेक्टर ने बैठक में पेयजल उपलंब्धता की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था नगर निगम आयुक्त कराये तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पेयजल उपलंब्ध कराये। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो में बिगड़े हुये हैन्डपम्पो की समीक्षा करते हुये कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि बिगड़े हैन्डपम्पो का सुधार निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करे। यदि कोई हैन्डपम्प मैकेनिक लक्ष्य के अनुसार हैन्डपम्पो का सुधार नही करता तो संबंधित विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि बंद पड़ी नलजल योजनाओ को तत्काल चालू कराये जिले में कही भी पेयजल की समस्या उत्पन्न नही होनी चाहिऐ।
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन सहित 50 दिवस 100 दिवस,300 दिवस तथा 500 दिवस की लंबित शिकायतो के निराकरण किये जाने के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लंबित शिकायतो का निराकरण प्रति दिवस संतुष्टि पूर्वक किया जाना विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करे ताकि आगामी महीने मे जारी होने वाली राज्य स्तरीय रैकिंग में जिले का स्थान टाप 10 में आ सके। उन्होने 50 दिवस की लंबित शिकायतो का निराकरण करने पर राजस्व विभाग सहित जिन विभागो के द्वारा 50 दिवस की शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया गया है उन्हे बधाई दी। तथा निर्देश दिये गये कि शेष बची शिकायतो का एक सप्ताह के अंदर निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी एवं प्रभारी मंत्री जी के कार्यालयो से प्राप्त शिकायतो के साथ साथ टीएल में प्राप्त शिकायतो के निराकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि एक संप्ताह के अंदर प्राप्त शिकायतो का संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारी अपने अपने उपखण्डो में कार्यरत विभागीय अधिकारियो की बैठक आयोजित कर सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो का निराकरण अपने स्तर से कराया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यो एवं पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना के प्र्रगति की समीक्षा करते कहा कि यह दोनो योजनाए शासन की महत्वाकाक्षी योजना है समय पर प्रधानमंत्री आवाय योजना से पात्र बंचित हितग्राहियो का पंजीयन कर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार स्वीकृती प्रदान कराये तथा लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो को स्ट्रीट वेंडर योंजना का लाभ पात्र हितग्राहियो उपलंब्ध कराये।
कलेक्टर ने कहा कि 25 अप्रैल से 8 मई तक आवास सुविधा पखवाड़ा चलाया जा रहा है इस दौरान संबंधित नोडल अधिकारी ऐसे प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियो से सम्पर्क करेगे जिनके द्वारा किस्त प्राप्त करने के बावजूद भी आवास निर्माण नही कराया गया है। उन्होने निर्देश दिया कि नोडल अधिकारी आवास निर्माण में आने वाली कठिनाईयो का निदान कर आधूरे आवासो के निर्माण कार्यो को पूर्ण करायेगे। बैठक में कलेक्टर कमिश्नर कन्फ्रेस हेतु निर्धारित एजेडा विंदुओ पर चर्चा करते हुये जिले में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाये रखने हेतु अपराधियो के विरूद्ध दण्डत्माक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देश दिया कि बड़े भू माफिया, शासकीय भूमियो पर बड़े अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही कर शासकीय जमीनो को मुक्त कराने के साथ ही अवैध शराब का व्यावसाय करने वालो सहित महिला उत्पीड़न में लिप्त अपराधियो सहित अवैध रेत का परिवहन उत्खन करने वालो के साथ ही राशन की कालाबाजरी करने वालो विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर ने जिले में शिषु मातृ मृत्यु दर को करने के साथ ही पात्र हितग्राहियो को शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होने जिले में किये जा रहे गेहु उपार्जन की समीक्षा करते हुये संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये कि उपार्जन केन्द्रो पर लगतार भ्रमण करते रहे।उपार्जन केन्द्रो में किसानो की किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये उन्होने निर्देश दिया कि उपार्जन केन्द्र में तौल हेतु लगाये गये तौल काटो का भौतिक सत्यापन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय,एसडीएम ऋषि पवार, सम्पदा सर्राफ, आयुक्त नगर निगम आर.पी सिंह, तहसीलदार रमेंश कोल, डॉ. प्रीति सिकरवार, अधीक्षण यंत्री विद्युत ए.के मिश्रा, जिला परिवहन अधिकारी बी.के राठौर, खनिज अधिकारी ए.के राय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एन.के जैन, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सीईओ जनपद बैढ़न अशोक मिश्रा, सहकारिता अधिकारी पी.के मिश्रा, डीएसओ पी.सी चन्द्रवंशी, डीपीसी आर.के दुबे, उद्योग प्रबंधक एस.आर मंसूरी, कार्यपालन यंत्री अजीत सिंह बघेल, व्हीपी उपाध्याय, एमयू अंसारी, श्री बरकड़े, श्री मरावी सहित अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एम.यू सिद्दीकी सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।