श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-महबूब अली

News Desk
By News Desk
2 Min Read

पन्ना जिले के अमानगंज क्षेत्र के सूरजपुरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हजारों भक्त सुन रहे कथा

पन्ना जिले के अमानगंज तहसील अंतर्गत सुनवानी के पास, सूरजपुरा मैं रामजानकी मंदिर प्रागंण मे जन सहयोग से कराई जा रही, संगीतमई भागवत कथा, जिसमें कथावाचक ओम प्रकाश शास्त्री जी ने आज चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण की जन्म उत्सव मनाया. जिसमे हजारों भक्तों ने सुना जमकर झूम झूम कर नाचे, और जय कन्हैया लाल की जयकारों से गुंजयवान हुआ, रामजानकी मंदिर प्रागंण कथावाचक श्री शास्त्री ने कहा, कथा सुनने से लोगों के पाप कट जाते हैं. यदि कथा को सुनकर लोग अपने जीवन में उतारे तो मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है ।
जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए, राक्षसों का नाश किया था, तथा साधु-संतों की रक्षा की उसी प्रकार लोगों के अंदर पाप और पुण्य का ज्ञान हो जाता है. जिससे मनुष्य बुरे कर्मों को छोड़कर, अच्छे कर्मों की ओर बढ़ने का प्रयास करते हैं । कथा का श्रवण करने के लिए हजारों की संख्या में आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से भक्त जनों का सैलाब उमड़ पड़ता है और बड़े ही लीन होकर कथा का श्रवण करते हैं ।

वही सूरजपुरा के हनुमानजी मंदिर के बाबा राम औतार पटेल जो विगत 13 साल से पुजारी है, और सूरजपुरा मे ही हनुमानजी मंदिर में दिब्य दरबार लगाकर दूर दूर से आने वाले रोगीयों, और पिडित लोगों का हनुमानजी मंदिर मे बैठकी लगा कर लोगों की मनोकामना हनुमानजी की कृपा से पूर्ण कराते है। इस के कारण सैकड़ो कि संख्या में पहुचते है लोग।
लकवा, केंसर, सहित अनेक बिमारी से पिड़ित लोग मंगलवार, और शनिवार, को हनुमानजी मंदिर में अपनी मनोकामना लेकर पहुंच रहे । और पिड़ितों को परेशानियों से मुक्ति भी मिलरही है.

 

Share This Article
Leave a Comment