पश्चिमी मध्यप्रदेश के जनजातीय जिले झाबुआ मे पिछले दिनों चल रही. नगर पालिका और राजस्व विभाग की अतिक्रमण मुक्त झाबुआ की कार्यवाही पर. नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाया है. वही झाबुआ क़स्बा क्षेत्र के हर फुटपात क्षेत्र से अतिक्रमण हटा कर कार्यवाही की गई है. कुछ दिनों से बंद पड़ी कार्यवाही पर आरोप लगाते हुए. वार्ड पार्षदो का कार्यवाही के दौरान केवल 3वार्डो पर जेसीबी चलाना बताया गया है. वही बगैर व्यवस्था के अतिक्रमण कार्यवाही से बेरोजगार हुए, व्यवसाईयों हाथ ठेला कामगार जो अब दो जून की रोटी से भी वंचित हो गए है. आरोप के साथ एक प्रेस वार्ता कर नेता प्रतिपक्ष ने नगरीय प्रशासन पर सवाल उठाया है.जिस पर से प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया की, नए निर्देश आने के बाद कार्यवाही कुछ बचे क्षेत्रों पर की जाएगी.