जिला कटनी – जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बाबू वंशरुप प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार दुकान कोड क्रमांक 4207026 को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं उपभोक्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये महात्मा गांधी वार्ड में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान आदर्श महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान क्रमांक 4207008 में संलग्न कर उसी वार्ड में दुकान संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है ईश्वरीपुरा वार्ड स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान बाबू वंशरुप प्राथ्मिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार के विक्रेता अभिषेक तिवारी द्वारा दुकान समय पर ना खोलने, हितग्राहियों को समय पर राशन वितरण नहीं करने व अन्य अनियमितताओं के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। प्रतिवेदन में अनियमितता प्रमाणित होने व पूर्व में दर्ज प्रकरण में समाधानकारक उत्तर ना प्रस्तुत करने के फलस्वरुप संबंधित दुकान के निलंबन की कार्यवाही की गई है।