नरवाई में लगी आग ने जलाए 5 आशियाने-आंचलिक खबरे-भगवत सिंह लोधी

News Desk
By News Desk
1 Min Read

नरवाई में लगी आग ने जलाए 5 आशियाने, तीन जगह के दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू

जबेरा। प्रशासन के मुखिया के आदेश के बावजूद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं, जबकि पूर्व में भी आगजनी की कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं, और लाखों रुपए का नुकसान लोगों को उठाना पड़ा है। ताजा मामला जबेरा जनपद मुख्यालय से सटे ग्राम बंदरकोला का है, जहां पर नरवाई में लगी आग ने 5 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से यह मकान धूं-धूंकर जलने लगे। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह नाकाफी सिद्ध हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम सहित तेंदूखेड़ा, कटंगी एवं मझौली का दमकल वाहन घटनास्थल पहुंचा और आग पर काबू पाया। अगर समय रहते दमकल वाहन पहुंच जाते तो काफी हद तक नुकसान होने से बच जाता, लेकिन इस आग ने पांच घर जला दिए। वहीं ग्रामीण इस बात से नाराज नजर आए कि जबेरा में दमकल वाहन नहीं है, बरसों से यह मांग उठाने के बाद भी ना तो प्रशासन इस ओर कोई सुध ले रहा है, और ना ही जनप्रतिनिधि।

Share This Article
Leave a Comment