झाबुआ, 28 अप्रैल 2022। जिला उद्योग केंद्र झाबुआ के द्वारा आईटीआई झाबुआ में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के प्रचार प्रसार हेतु 01 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे आईटीआई झाबुआ के प्रिंसिपल मोहन सिंह गरवाल, जिला उद्योग केन्द्र झाबुआ की प्रबंधक सुश्री पिंकी डिंडोर, सहायक प्रबंधक संजीव जैन, सेडमैप के जिला समन्वयक कैलाश कर्मा आदि ने मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के प्रचार प्रसार व ऋण आवेदन बनाने हेतु प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थीयो को प्रेरित किया, तथाशासनकीलाभकारीयोजनाओंके लाभ से अवगत कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई प्रिंसिपल मोहनसिंह गरवाल ने की व संचालन सेडमैप के जिला समन्वयक कैलाश कर्मा ने किया।