जीवन बड़ा है उद्देश्य भी बड़े हो,विद्यार्थी न हो निराश और करें प्रयास ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम से संदेश-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 30 at 7.45.59 AM

 

जिला कटनी – परीक्षा देने वाले सभी फेल- पास विद्यार्थियों को शुभकामनाएं ।पृकृति पुत्र त्यागी जी*
16 मई बुद्ध जयंती पर सभी बच्चो को सम्मानित करेंगे त्यागी जी स्वर्ग धाम विलायत कला कटनी में
पास फेल तो चलता रहता है चलता रहेगा लेकिन जीवन की यात्रा के प्रति हमारा क्या चिन्तन है यह महत्वपूर्ण है ।
आपके मर जाने से दुनिया न रूकेगी आप कायर ही कहलायेगे इसलिए हार नही सतत प्रयास जारी रखना
यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप परीक्षा मे अच्छे नंबरो से पास हो लेकिन यह अंतिम अवसर नही है जीवन मे बहुत सारे लोग ऐसे है जिन्होंने पुस्तक तक नहीं देखी लेकिन जीवन भर कोई न कोई परीक्षा देते ही रहे वास्तव में जीवन को समझने की जरूरत है हारने की नही ।
गिरना उठना चलना यह चलता ही रहेगा लेकिन जो प्रयास ही न करे वह कैसे कर सकेगा कहते है गलतियाँ भी उसी से होती है जो निरंतर बिना अपेक्षा के अपना कार्य पूरी निष्ठा से करते हैं कभी किसी कारण से आप यदि असफल भी हो गये तो वह बाहरी असफलता है जिससे कोई फर्क नहीं ।
जीवन बङा है उददेश्य भी बङे होने चाहिए
अपने को कभी कमजोर न माने आपमे बहुत ऊर्जा है किसी कारण वह कभी न दिखे किसी को तो आप परेशान न हो आपकी शक्ति आपको पता है बस निराशा को न फटकने दे कभी भी और एक दिन आपको वह स्थान मिलेगा ही जिसके आप सच्चे हकदार होते है ।
जीवन जीने की कला ही सच्ची कला है ।
सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि हार न मानें प्रयास निरंतर बिना थके बिना रूके आपकी सफलता आपके साथ चलेगी।
सूचनार्थ-
कर्मयोगी पृकृति पुत्र त्यागी जी ज्ञान तीर्थ स्वर्ग धाम त्यागी जी आश्रम विश्व सेवा समिति विलायत कला कटनी मध्य प्रदेश भारत 7566239315

Share This Article
Leave a Comment