सत्यभामा अस्थाना wio सदीप अस्थाना निवासी पिपरावा थाना माधौगंज जनपद हरदोई ने थाना माधौगंज में एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि वह अपने घर पर कार्य कर रही थी तभी गांव का एक लड़का शान पुत्र रफीक जो कि ड्रिंक किये हुये था इसने डण्डा चलाया तो मेरे हाथ मे लगा तो डण्डा मेने पकड़ लिया जिससे मेरे हाथ में काफी चोटे लगी गाली गलौज करता जमकर मारा पीटा है।बचाने आए मेरे लड़के को जाने से मारने की धमकी दी घटना मेरे घर के अन्दर की है।पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मुस्लिम युवक ने घर में घुसकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती पर हमला बोल किया घायल,मामला दर्ज-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी
