शासकीय जमीन तालाबों जो अवैध कब्जा है तत्काल अभियान चलाकर हटाया जाए:-मंत्री-आंचलिक ख़बरें- अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
10 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 30 at 4.53.50 PM

चित्रकूट।मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार जयवीर सिंह की अध्यक्षता में एवंसांसद बांदा/ चित्रकूट आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी,अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी देवेश कोरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद प्रकाश खरे की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर जनपद में आकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से विकास कार्य की जानकारी कर जनपद के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जा रही है माननीय मुख्यमंत्री जी की अगुवाई में फिर से दूसरी बार सरकार बनी है व्यापक कानून का राज रहा है लोगों को अपेक्षाएं हैं पहले से भी बेहतर कार्य किया जाएगा एक माह के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार जनता के द्वार का कार्यक्रम लगाकर कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए जो लोक कल्याण संकल्प पत्र लागू किया गया है उसमें अंतिम छोर के पात्र व्यक्ति को लाभ मिले इसी मंशा के साथ आप लोग कार्य करें कोई भी बिचौलिया बीच में आडे न आए आप लोग मन बना कर कार्य करें कार्य करने का अच्छा समय है विकास कार्य कराएंगे तो सरकार आप को प्रोत्साहित भी करेगी नकारात्मक सोच को बदलें सकारात्मक रवैया अपनाकर जनपद का विकास कराएं आप लोगों को जो दायित्व दिया है कि आप लोग कल्याण हित का कार्य करें कोई समस्या हो तो जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों को बताया जाए ताकि निस्तारण कराया जा सके कानून का राज हो कोई भी दबंग अगर किसी गरीब को परेशान करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कराई जाए जनसमस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को मिले इसका आप लोग विशेष ध्यान दें प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री जो मिशन चलाया है उसका अनुपालन जनपद में शत प्रतिशत कराया जाए ताकि जनता को लाभ मिले। यही हमारी केंद्र सरकार व राज्य सरकार की मंशा है। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर से लेकर ब्लॉक, तहसील, ग्राम स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी तैनाती स्थल पर ही रहकर कार्य करें यह मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं अगर इसमें कोई लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी कहा कि जब गांव के सचिवालय में अधिकारी कर्मचारी बैठेंगे तो अपने आप समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी का रोस्टर बनाकर मोबाइल नंबर भी अंकित कराया जाए, मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल में व्यवस्था ठीक नहीं है उसमें सुधार कराएं 200 सैया अस्पताल खोह के संचालन के लिए पद सृजन के संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से पत्र भेजा जाए और जितना मैन पावर हो उसके अनुसार संचालन कराएं जो स्वास्थ्य कर्मी बहुत दिनों से एक ही जगह पर तैनात है उन्हें तत्काल हटाया जाए, जल जीवन मिशन की समीक्षा पर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी कार्य कराया जाए उसे शासन की मंशा के अनुरूप कराएं तथा जो पाइप लाइन डालने में सड़कें व गलियां टूट रही हैं उनको एक माह के अंदर बनवाएं अगर नहीं बनाएंगे तो जिलाधिकारी इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कराएं अधिशासी अधिकारीयों से कहा कि फागिंग तथा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव एवं साफ सफाई का कार्य अच्छी तरह से रोस्टर के अनुसार कराया जाए सांसद ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि गौशालाओं पर शत-प्रतिशत बछड़ों का बधियाकरण तथा नस्ल सुधार पर प्रभावी कार्रवाई करें मंत्री ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक से कहा कि सरकारी कार्यालय के सामने तथा शासकीय जमीन तालाबों पुरानी कोतवाली के अंदर जो अवैध कब्जा है तत्काल अभियान चलाकर हटाया जाए, जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम से कहा कि जो सामुदायिक शौचालय बनाए जाए वह सार्वजनिक स्थानों का चयन किया जाए ताकि आम जनमानस को लाभ मिल सके, विधायक मानिकपुर अविनाश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि मानिकपुर क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास अधूरे पड़े हैं तथा उनका पैसा भी निकल चुका है इस पर मंत्री ने जिलाधिकारी से कहा कि इसकी जांच कराकर तत्काल वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाए, प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा पर कहा कि पात्रता पर विशेष ध्यान दिया जाए कोई भी पात्र व्यक्ति छूटे नहीं और अपात्र को लाभ न दिया जाए इसमें जिम्मेदार अधिकारियों को लगाया जाए उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि जो राशन कार्ड बने हैं उसकी सूची उचित दर विक्रेताओं के यहां चस्पा कराई जाए तथा सूची में यह भी लिखवाया जाए कि जो अपात्र हैं वह अपना राशन कार्ड निरस्त कराले नहीं तो उनसे वसूली कराई जाएगी। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा पर डी सी एन आर एल एम से कहा कि एक जनपद एक उत्पाद के कार्यों को स्वयं सहायता समूह को लाभ दिया जाए तथा उनके उत्पादन की डिलीवरी भी कराई जाए उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का मुख्य विजन है कि हर न्याय पंचायत स्तर पर एक समूह एक जनपद एक उत्पाद का संचालन अवश्य करें सांसद व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि उद्योग केंद्र में एक लकड़ी के बड़े उद्योग की पत्रावली अभी तक लंबित है उसको तत्काल निस्तारित कराया जाए इस पर मंत्री ने उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इतने दिन से पत्रावली क्यों लंबित है अगर कोई समस्या है तो जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी से संपर्क करके निस्तारण कराएं प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि लकड़ी के खिलौने बनाने के लिए व्यापारियों को लकड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना पर कहा कि इस कार्य में अभियान चलाकर पशु पक्षियों के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था कराई जाए इसमें ग्राम प्रधान, स्वयंसेवी संस्थाएं, थानाध्यक्षों पुलिस आदि के अधिकारियों को भी लगाया जाए। कानून व्यवस्था की समीक्षा पर पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने जनपद में कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में महिला उत्पीड़न, सशक्तिकरण के कार्यों पर तेजी से फोकस करके कार्य कराए जा रहे हैं माननीय मंत्री ने कहा कि माह में जिला जज के साथ बैठक करके विभिन्न प्रकार के मुकदमों का निस्तारण भी कराया जाए, जिलाधिकारी ने कहा कि 100 दिन की जो कार्य योजना महिलाओं व बच्चों के प्रति बनाई गई है उस पर प्लान बनाकर कार्य कराया जा रहा है, मंत्री ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो 90 दिन से ऊपर के लंबित प्रकरण विवेचना में लंबित है उनका तत्काल निस्तारण कराएं क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाएं ताकि कानून व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे सांसद ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि जो लड़कियों की घटनाएं होती हैं उनको थानों में हल्के में लिया जाता है इस प्रकरण को हल्के में न लेकर त्वरित कार्यवाही की जाए।
मंत्री बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा एवं पैरामेडिकल स्टाफ, आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड, वैक्सीनेशन, खाद्यान्न वितरण, उज्जवला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाएं, शादी अनुदान योजना, छात्रवृत्ति वितरण, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गेहूं खरीद, विद्युत व्यवस्था, जल जीवन मिशन, पेयजल, गौशाला का संचालन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, स्वामित्व योजना, नगरी निकाय के कार्य, बाढ़ नियंत्रण कार्यक्रम, स्मार्टफोन टेबलेट वितरण, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन आदि विभिन्न बिंदुओं की विभाग वार समीक्षा की। इसके पूर्व मंत्री जी ने कलेक्ट्रेट में जनता की समस्याएं सुनी तथा जिलाधिकारी से कहा कि जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका तत्काल निस्तारण कराया जाए भुजौली तथा देहरुचमाफी में जो उचित दर विक्रेता के द्वारा खाद्यान्न वितरण में लापरवाही की गई है उस पर कार्यवाही की जाए इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त उचित दर विक्रेता की दुकान निलंबित कर कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक में मंत्री जी, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि जो इस बैठक में दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए जनपद का शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी कुंवर बहादुर सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment