मैहर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मैहर शहर के कनिष्ठ अभियंता कैलाश बेलदार द्वारा बड़े बकायेदारों को छोड़ छोटे बकायेदारों के काटे जा रहे हैं कनेक्शन ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है कि जिस का बिजली का बिल 122000 से भी ऊपर है उसके कनेक्शन को काटने की बात दूर छूने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं जबकि कनिष्ठ अभियंता मैहर शहर कैलाश बेलदार का स्वयं का बिजली का बिल सर्विस क्रमांक नंबर 1132017644 का बिल ₹10602 बकाया है वही छोटे बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं.