क्षेत्रीय नेताओं वा ग्राम पंचायत के प्रधान निगरी से टूट चुका है आश
सिंगरौली / निगरी, जनपद पंचायत देवसर अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्र में निगरी में पेयजल अभाव के कारण, शिव मंदिर के आसपास के क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध ना होने के कारण, दूर दराज से आने वाले लोग, इस कड़कड़ाती धूप में पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकते हुए नजर आते हैं। लेकिन प्यास बुझाने के लिए पानी नशीब नहीं हो पाता, और वहां के रह वासी भी दूरदराज से पानी लेकर डिब्बे में आते हैं. पेयजल का संकट इस भीषण गर्मी में लोगों को मजबूर कर रहा है ऐसे भीषण संकट काल में लोगों ने अपील किया. ग्राम पंचायत निगरी के प्रधान रामसजीवन साहू से पानी संकट को लेकर कई अवगत कराया. लेकिन नतीजा सिफर रहा। लंबे समय से मोहल्ले में पेयजल की व्यवस्था ना होने के कारण, मोहल्ले वासियों में ग्राम पंचायत के प्रति आक्रोश के साथ-साथ प्रशासन के प्रति आस एवं विश्वास खत्म होता हुआ. नजर आ रहा है, ऐसे में मीडिया के माध्यम से विनम्र अपील की जा रही है. की पानी की व्यवस्था की जाए, जिससे जनता के बीच में विश्वास का डोर टूटने ना पाए।