झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र के भ्रमण के दौरान मोरझरी में एक स्टॉप डैम का भी अवलोकन किया। यहां पर स्टॉप डैम में स्थाई पानी रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। कडी शटर्स की व्यवस्था को हटाकर स्थाई व्यवस्था की गई थी। जिससे पानी रोकने के लिए एवं पानी संचय के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला अनिल भाना, ब्लाक मेडिकल आफिसर, सीईओ जनपद पंचायत थांदला आर.सी. हालू, तहसीलदार शक्तिसिंह चौहान, एसडीओ पीएचई जे.एस. रावत, प्रभारी पीआरओ सुधीर कुशवाह आदि उपस्थित थे।