ग्राम खिरहनी में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
जिला कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 7 मई 2022 तक श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्यामाचरण उपाध्याय प्रधान एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी दिनेश कुमार नोटिया के मार्गदर्शन में बुधवार को असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के साथ रोबिन्स टर्लिंग एंड ट्रेंचलेस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड स्लीमनाबाद के ग्राम खिरहनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में श्रम निरीक्षक श्री सुनीत प्रताप सिंह के द्वारा श्रमिकों को मध्यप्रदेश शासन के श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं श्रमिकों के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे इन योजनाओं का लाभ उठों। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी के पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा निशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही श्रमिकों को जानकारी देते हुये बताया कि यदि उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो वे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी से भी संपर्क कर सकते हैं। शिविर के दौरान फैक्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं मजदूर उपस्थित रहे।

